Get App

Stock to Watch: इन 4 माइक्रोकैप स्टॉक्स पर रखें नजर, लॉन्ग टर्म में हो सकता है मोटा मुनाफा

Stock to Watch: Heikin Ashi तकनीक से चुने गए 4 माइक्रोकैप स्टॉक्स ट्रिपल टाइमफ्रेम बुलिश संकेत दे रहे हैं। लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ये स्टॉक्स टेक्निकली स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट जोन में हैं। इनसे लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 25, 2025 पर 11:40 PM
Stock to Watch: इन 4 माइक्रोकैप स्टॉक्स पर रखें नजर, लॉन्ग टर्म में हो सकता है मोटा मुनाफा
Choice International एक डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है।

Stock to Watch: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। इससे कई सेक्टर्स में बुलिश मोमेंटम उभरकर सामने आया है। जहां शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स इंट्राडे मूवमेंट्स से मुनाफा बटोरने में लगे हैं, वहीं मिड-टू-लॉन्ग टर्म निवेशक रणनीतिक टेक्निकल सेटअप पर फोकस कर रहे हैं।

एक ऐसी ही रणनीति Heikin Ashi मल्टी-टाइम फ्रेम एनालिसिस। खासकर, माइक्रोकैप स्टॉक्स में ट्रेंड रिवर्सल पकड़ने के लिए। यह स्ट्रैटेजी मंथली, वीकली और डेली चार्ट्स पर Bullish Heikin Ashi Candles (जहां ओपन = लो होता है) की तलाश करती है। यह ट्रिपल टाइमफ्रेम अलाइनमेंट काफी रेयर, लेकिन भरोसेमंद संकेत होता है कि स्टॉक में मजबूत तेजी शुरू हो सकती है।

इस सेटअप के आधार पर, चार माइक्रोकैप स्टॉक्स फिलहाल तकनीकी रूप से बुलिश स्ट्रक्चर में हैं और इन पर निकट भविष्य में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है:

1. Choice International Ltd. (NSE: CHOICEIN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें