Get App

Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे 9 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: ब्लॉक डील्स, डील अनाउंसमेंट और फंडरेजिंग जैसे बड़े अपडेट्स के चलते बुधवार को 9 स्टॉक्स में जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें टाटा और आदित्य बिड़ला ग्रुप की दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 10:53 PM
Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे 9 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (ABFRL) में लगभग ₹600 करोड़ की ब्लॉक डील हो सकती है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार (4 जून 2025) को 9 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें से कई में ब्लॉक डील्स की जानकारी मिली है, तो कुछ कंपनियों ने नई डील्स या फंडरेजिंग की घोषणाएं की हैं। आइए जानें कौन-कौन से स्टॉक्स ट्रेडिंग के दौरान फोकस में रह सकते हैं।

ABFRL

सूत्रों के मुताबिक, आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (ABFRL) में लगभग ₹600 करोड़ की ब्लॉक डील हो सकती है। इस डील में Flipkart अपनी 6% हिस्सेदारी बेच सकता है। फ्लोर प्राइस ₹80 प्रति शेयर संभावित है, जो मौजूदा बाजार भाव से 7% डिस्काउंट पर है।

Tata Technologies

सब समाचार

+ और भी पढ़ें