Get App

Stocks to Watch: मंगलवार को इन 14 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

शेयर बाजार में 29 अप्रैल को निवेशकों को 14 कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए। इनमें Nippon Life, Go Digit, Greenply Industries, CSB Bank, और Adani Total Gas शामिल हैं। वित्तीय नतीजों और अन्य घटनाक्रमों के चलते इनके स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 11:08 PM
Stocks to Watch: मंगलवार को इन 14 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
अदाणी टोटल गैस मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8.5 फीसदी बढ़कर 155 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजों का सीजन जारी है। कंपनियों के प्रदर्शन में मिले-जुले रुझान देखने को मिल रहे हैं। कहीं मुनाफे में इजाफा हुआ है, तो कहीं गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही, कुछ कंपनियों से जुड़े बड़े अपडेट्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं किन कंपनियों की रिपोर्ट्स और घटनाक्रम बाजार में चर्चा में हैं, जिन पर मंगलवार (29 अप्रैल) को निवेशकों की नजर रहेगी।

Nippon Life

निप्पॉन लाइफ का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.8 फीसदी घटकर 299 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 343 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 527 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 432 करोड़ रुपये थी। निप्पॉन लाइफ ने 10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Go Digit

सब समाचार

+ और भी पढ़ें