Get App

Stocks to Watch: 24 जून को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार (24 जून) को डिक्सन, HDFC बैंक, L&T, जैसे 10 स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। इनमें बड़े कॉर्पोरेट ऐलान चलते बड़ा एक्शन दिख सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 10:36 PM
Stocks to Watch: 24 जून को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
HDFC बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगली बैठक 19 जुलाई 2025 को होगी।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार, 24 जून को कई कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों ने सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद बड़े ऐलान किए हैं। कहीं प्रमोटरों ने हिस्सेदारी बेची, कहीं नई साझेदारियां हुईं, तो कहीं बोर्ड बैठकें और अधिग्रहण के फैसले सामने आए।

इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 8 स्टॉक्स को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से हटाने का ऐलान किया है, जो डेरिवेटिव ट्रेडिंग से जुड़े निवेशकों के लिए खास अहमियत रखता है। यहां उन सभी स्टॉक्स का ब्यौरा है जो मंगलवार को निवेशकों के रडार पर हो सकते हैं।

Dixon Technologies

कंपनी के प्रमोटर सुनील वचानी ने अपनी हिस्सेदारी में से 16.7 लाख शेयर (कुल इक्विटी का 2.8%) बेचे हैं। यह डील ₹13,301.47 प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुई, जिससे वचानी को करीब ₹2,221 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। इस ब्लॉक डील में मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड प्रमुख खरीदार रहा। इसने 14.5 लाख शेयर ₹13,307.96 की औसत कीमत पर खरीदे। कुल डील वैल्यू करीब ₹1,924 करोड़ रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें