Get App

Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: सोमवार को 13 प्रमुख कंपनियों के शेयरों में हलचल दिख सकती है। चौथी तिमाही के नतीजे, बड़ी डील्स, और रेगुलेटरी अपडेट्स से निवेशकों की नजर इन स्टॉक्स पर रहेगी। कुछ कंपनियों ने तगड़ा मुनाफा कमाया, तो कुछ घाटे में रहीं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 3:36 PM
Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
वोडाफोन आइडिया का मार्च तिमाही में घाटा घटकर ₹7,166.1 करोड़ रह गया है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार को कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। चौथी तिमाही के नतीजों, डील्स, रेगुलेटरी अपडेट्स और कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों के चलते कुछ स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। आइए जानते हैं कि सोमवार (2 जून 2025) को कौन-से 13 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Inox Wind

कंपनी का शुद्ध लाभ ₹38.74 करोड़ से बढ़कर ₹190.34 करोड़ हो गया। चौथी तिमाही में रेवेन्यू दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर ₹1,310.65 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹569.04 करोड़ था। पूरे FY25 में कंपनी ₹437.62 करोड़ के मुनाफे में रही, जबकि FY24 में ₹48.16 करोड़ का घाटा हुआ था। यह ऑपरेशनल प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार दिखाता है।

Apollo Hospitals

सब समाचार

+ और भी पढ़ें