Get App

Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार को SpiceJet, Vedanta समेत 10 प्रमुख स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी। तिमाही नतीजे, FDA निरीक्षण, डिविडेंड और अधिग्रहण जैसी खबरें इन शेयरों को फोकस में रखेंगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 2:59 PM
Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
बजाज फाइनेंस सोमवार से एक्स-बोनस और एक्स-स्टॉक स्प्लिट के रूप में ट्रेडिंग शुरू करेगा।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार (16 जून 2025) को 10 बड़े शेयरों में हलचल दिख सकती है। तिमाही नतीजे, FDA निरीक्षण, डिविडेंड और अधिग्रहण जैसी बिजनेस अपडेट के चलते ये स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

SpiceJet

स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹319 करोड़ का अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही की तुलना में 12 गुना अधिक है। मुनाफे में यह उछाल बेहतर किराये और लागत नियंत्रण के कारण आया है। एयरलाइन ने पूरे साल के लिए ₹48 करोड़ का नेट प्रॉफिट भी दर्ज किया, जो FY18 के बाद पहली बार है।

Sun Pharma

सब समाचार

+ और भी पढ़ें