Get App

Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले एम्बेसी ऑफिस पार्क्स REIT, अमारा राजा बैटरीज, मर्केटर और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2022 पर 9:07 AM
Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले एम्बेसी ऑफिस पार्क्स REIT, अमारा राजा बैटरीज, मर्केटर और अन्य स्टॉक्स
सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ब्लैकस्टोन इंक 27 सितंबर को एम्बेसी REIT की 7.7 करोड़ यूनिट्स को ब्लॉक डील के जरिए 2,650 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

 

Mahindra Logistics

कंपनी ने स्लम्प सेल बेसिस पर बी2बी एक्सप्रेस व्यवसाय के अधिग्रहण के लिए रिविगो सर्विसेज और उसके प्रोमोटर के साथ एक समझौता किया है। यह लेन-देन 225 करोड़ रुपये में किया जायेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें