Get App

Stocks to Watch: एक्सपायरी की बाढ़ और एक लिस्टिंग, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch: एक्सपायरीज की बाढ़ के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली का संकेत मिल रहा है। आज एक स्टॉक की लिस्टिंग है। इसके अलावा इंट्रा-डे में इंडिगो (Indigo) और लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 9:13 AM
Stocks to Watch: एक्सपायरी की बाढ़ और एक लिस्टिंग, इन स्टॉक्स पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 849.37 प्वाइंट्स यानी 1.04% की फिसलन के साथ 80,786.54 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 255.70 प्वाइंट्स यानी 1.02% की गिरावट के साथ 24,712.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के पांच इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी है तो साथ ही स्टॉक्स के भी डेरिवेटिव्स की आज एक्सपायरी है तो आज मार्केट में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो मंगलवार 26 अगस्त को सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 849.37 प्वाइंट्स यानी 1.04% की फिसलन के साथ 80,786.54 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 255.70 प्वाइंट्स यानी 1.02% की गिरावट के साथ 24,712.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

एजेसी ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स और प्रभात टेक्नोलॉजीज (इंडिया) आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें