Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में रौनक की उम्मीद दिख रही है। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की संभावनाओं ने एकाएक मार्केट में चाबी भरी और यह रेड से ग्रीन में ही नहीं हुआ बल्कि घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स करीब डेढ़ फीसदी उछल गए। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन हो गया। गुरुवार 15 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1200.18 प्वाइंट्स यानी 1.48% की तेजी के साथ 82530.74 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.60% यानी 395.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25062.10 पर बंद हुआ था।