Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के साथ शुरुआत की संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 465.75 प्वाइंट्स यानी 0.55% की फिसलन के साथ 83,938.71 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 155.75 प्वाइंट्स यानी 0.60% की गिरावट के साथ 25,722.10 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
