Get App

कैपिटल मार्केट शेयरों में दिखेगी जोरदार ग्रोथ, प्लेटफॉर्म स्टॉक्स में भी शानदार तेजी की उम्मीद - दिनशॉ ईरानी

दिनशॉ ईरानी ने कहा कि उनको स्टॉक मार्केट और वेल्थ क्रिएशन से जुड़े शेयर बहुत पसंद आ रहे हैं। देश में प्रति व्यक्ति आय के बढ़ने के साथ ही लोगों की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ेगी और लोगों की बचत का बड़ा हिस्सा बाजार में आएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 3:44 PM
कैपिटल मार्केट शेयरों में दिखेगी जोरदार ग्रोथ, प्लेटफॉर्म स्टॉक्स में भी शानदार तेजी की उम्मीद - दिनशॉ ईरानी
एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए दिनशॉ ने कहा कि इस सेक्टर को मांग में कमजोरी से तो दिक्कत हो ही रही है। साथ ही प्लेफार्म कंपनियां भी इन पर दवाब का बहुत बड़ा कारण हैं

बाजार और अपने पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि पेटीएम और एचडीएफसी बैंक दोनों ही शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं अब इन शेयरों ने चलना शुरू कर दिया है। बाजार में क्वालिटी की उपेक्षा नहीं की जा सकती है। एचडीएफसी बैंक में यहां से अब कोई दिक्कत नहीं दिख रही है। वैल्यूएशन भी अच्छे स्तर पर है। ये सेक्टर लीडिंग बैंक है। आगे इसमें और अच्छा ही होने की संभावना है।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार में क्वालिटी ही चलेगी। आगे पेटीएम जैसी क्वालिटी प्लेटफार्म कंपनियां अच्छा करती नजर आएंगी। भारत में प्लेटफार्म कंपनियों के लिए ग्रोथ के काफी व्यापक अवसर हैं। दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि उनको स्टॉक मार्केट और वेल्थ क्रिएशन से जुड़े शेयर बहुत पसंद आ रहे हैं। देश में प्रति व्यक्ति आय के बढ़ने के साथ ही लोगों की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ेगी और लोगों की बचत का बड़ा हिस्सा बाजार में आएगा। इसका फायदा कैपिटल मार्केट शेयरों को मिलेगा।

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए दिनशॉ ने कहा कि इस सेक्टर को मांग में कमजोरी से तो दिक्कत हो ही रही है। साथ ही प्लेफार्म कंपनियां भी इन पर दवाब का बहुत बड़ा कारण हैं। क्योंकि प्लेफार्म कंपनियां सबसे ज्यादा डिस्काउंट कंज्यूमर सेगमेंट में ही दे रही हैं। एफएमसीजी सेक्टर के लिए स्थितियां सुधरने में 1-2 क्वार्टर का समय और लग सकता है। शायद अगली तिमाही भी एफएमसीजी के लिए अच्छी न रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें