बाजार और अपने पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि पेटीएम और एचडीएफसी बैंक दोनों ही शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं अब इन शेयरों ने चलना शुरू कर दिया है। बाजार में क्वालिटी की उपेक्षा नहीं की जा सकती है। एचडीएफसी बैंक में यहां से अब कोई दिक्कत नहीं दिख रही है। वैल्यूएशन भी अच्छे स्तर पर है। ये सेक्टर लीडिंग बैंक है। आगे इसमें और अच्छा ही होने की संभावना है।
