Sun Pharma Shares: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा के शेयर मुनाफावसूली से उबरकर अब ग्रीन जोन में पहुंच चुके हैं। गुरुवार 1 अगस्त को इसने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 के नतीजे पेश किए। जिन दिन इसके नतीजे आए थे, उस दिन सन फार्मा के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे और इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया। अभी भी यह रिकॉर्ड हाई से 1 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। आज BSE पर यह 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 1732.25 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1684.25 रुपये तक गिर गया था और इससे उबरकर यह 1741.70 रुपये के लेवल तक पहुंचा था।