Sungarner Energies Listing: सनगार्नर एनर्जीज के शेयरों ने गुरुवार 31 अगस्त को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर बंपर लिस्टिंग देखी। हालांकि बाद में दिन के उच्चतम स्तर पर स्टॉक में बिकवाली का दबाव देखा गया। कंपनी के शेयर 250 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस सिर्फ 83 रुपये था। इस तरह शेयर ने निवेशकों को 201 फीसदी का लिस्टिंग गेन्स दिया। दोपहर 2 बजे के करीब, स्टॉक 5 फीसदी की लोअर सर्किट को छूकर 237.50 रुपये के भाव पर आ गया।