Get App

इस IPO ने लिस्टिंग पर दिया 200% का मुनाफा, फिर शेयर में लगा 5% का लोअर सर्किट

Sungarner Energies Listing: सनगार्नर एनर्जीज के शेयरों ने गुरुवार 31 अगस्त को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर बंपर लिस्टिंग देखी। हालांकि बाद में दिन के उच्चतम स्तर पर स्टॉक में बिकवाली का दबाव देखा गया। कंपनी के शेयर 250 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस सिर्फ 83 रुपये था। इस तरह शेयर ने निवेशकों को 201 फीसदी का लिस्टिंग गेन्स दिया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 2:50 PM
इस IPO ने लिस्टिंग पर दिया 200% का मुनाफा, फिर शेयर में लगा 5% का लोअर सर्किट
Sungarner Energies Listing: सनगार्नर एनर्जीज ने अपने IPO के जरिए 5.31 करोड़ रुपये जुटाए

Sungarner Energies Listing: सनगार्नर एनर्जीज के शेयरों ने गुरुवार 31 अगस्त को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर बंपर लिस्टिंग देखी। हालांकि बाद में दिन के उच्चतम स्तर पर स्टॉक में बिकवाली का दबाव देखा गया। कंपनी के शेयर 250 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस सिर्फ 83 रुपये था। इस तरह शेयर ने निवेशकों को 201 फीसदी का लिस्टिंग गेन्स दिया। दोपहर 2 बजे के करीब, स्टॉक 5 फीसदी की लोअर सर्किट को छूकर 237.50 रुपये के भाव पर आ गया।

सनगार्नर एनर्जीज ने बतौर डिजाइन इंजीनियरिंग और सोलर EPC कंपनी के रूप में शुरुआत की थी। बाद में धीरे-धीरे यह पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और एनर्जी स्टोरेज प्रोडक्ट्स को बनाने के कारोबार में उतरी। इसके अलावा यह कंपनी सोलर इनवर्टर, ऑनलाइन यूपीएस सिस्टम, ईवी चार्जर और लेड एसिड बैटरी की भी मैन्युफैक्चरिंग करती है।

IPO ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, सनगार्नर ने EV व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए WMI कोड भी मिल गया है। हालांकि अभी यह प्रोटोटाइप चरण में है और EV व्हीकल्स की पूरी क्षमता के साथ मैन्युफैक्चरिंग का इंतजार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें