Sunteck Realty Stock Price: रियल एस्टेट कंपनी सनटेक रियल्टी का शेयर आगे 41 प्रतिशत तक तेजी देख सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज जेफरीज ने जताई है। जेफरीज ने स्टॉक के लिए "बाय" रेटिंग को दोहराते हुए टारगेट प्राइस 690 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट प्राइस, शेयर के बीएसई पर 14 नवंबर को बंद भाव से 41 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी इस उम्मीद के पीछे सनटेक रियल्टी के मजबूत सेल्स मोमेंटम और ठोस बैलेंस शीट का तर्क दिया है।