Supertech EV IPO Listing: इलेक्ट्रिक दोपहिया और ई-रिक्शा बनाने वाली सुपरटेक ईवी के शेयरों की आज इतने भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई कि अपर सर्किट पर भी शेयर पहुंच जाएं तो भी आईपीओ निवेशक आज तगड़े घाटे में रहेंगे। इसके आईपीओ को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹92.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹73.60 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही 20% घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और टूट गए।