Suzlon Energy Share Price: इस वित्त वर्ष में पहली बार सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने ऑर्डर का खुलासा किया। इससे पहले आखिरी बार मार्च में किसी ऑर्डर के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था। इसके चलते शेयरों ने भी आज तगड़ी हुंकार भरी और यह अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन भाव अधिक गिर नहीं पाए। मुनाफावसूली के बावजूद दिन के आखिरी में BSE पर यह 4.38 फीसदी की तेजी के साथ 45.96 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी उछलकर 46.23 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था। पिछले साल 23 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 9.15 रुपये पर था। इस लेवल से 9 महीने में यह 454 फीसदी से अधिक उछलकर 2 फरवरी 2024 को एक साल के हाई 50.72 रुपये पर पहुंच गया।
