Suzlon Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से खरीदारी का रुझान दिख रहा है। दमदार खरीदारी के कारण शेयरों ने आज अपर सर्किट छू लिया और छह साल के हाई पर पहुंच गया। इसके शेयर 24 अगस्त को इंट्रा-डे में 22.80 रुपये (Suzlon Energy Share Price) तक पहुंच गए। यह मई 2017 के बाद सुजलॉन के शेयरों का सबसे ऊंचा लेवल है। इस प्रकार अब यह क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के लिए तय किए भाव से करीब 25 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। क्यूआईपी इश्यू के लिए 17.55 रुपये का भाव फिक्स किया था। इसके शेयरों में यह तेजी क्यूआईपी इश्यू के चलते ही जारी है।