मार्च एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी का मूड नजर आया। निफ्टी 17000 के पार निकलता हुआ दिखा। बैंक निफ्टी में रफ्तार ज्यादा नजर आई। मिडकैप भी जोश में दिखाई दिया। मौजूदा सीरीज में निफ्टी 3% से ज्यादा फिसल गया है। वहीं कल की गिरावट के बाद आज ऑटो शेयरों में तगड़ी रफ्तार देखने को मिली। निफ्टी इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ गया। वहीं जेपी मॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट से बजाज ऑटो 2% चढ़ा। जबकि TVS मोटर्स, हीरो मोटो और M&M में भी अच्छी रौनक नजर आई। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में बलरामपुर चीनी और इंडिया सीमेंट के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन नजर आया। इन दोनों स्टॉक्स में डीलर्स ने जमकर खरीदारी करवाई।