Get App

चीनी स्टॉक की बढ़ेगी मिठास, सीमेंट स्टॉक देगा मजबूत मुनाफा, डीलर्स ने कराई बंपर खरीदारी

Balrampur Chini पर डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने चीनी शेयर में BTST करने की सलाह दी है। डीलर्स ने इसका टारगेट प्राइस 385-390 रुपये तय किया है। घरेलू फंड्स ने आज शेयर में खरीदारी की है। अप्रैल सीरीज में शेयर में नई खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। डीलर्स को लगता है इसमें तेजी आयेगी

Yatin Motaअपडेटेड Mar 29, 2023 पर 8:57 PM
चीनी स्टॉक की बढ़ेगी मिठास, सीमेंट स्टॉक देगा मजबूत मुनाफा, डीलर्स ने कराई बंपर खरीदारी

मार्च एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी का मूड नजर आया। निफ्टी 17000 के पार निकलता हुआ दिखा। बैंक निफ्टी में रफ्तार ज्यादा नजर आई। मिडकैप भी जोश में दिखाई दिया। मौजूदा सीरीज में निफ्टी 3% से ज्यादा फिसल गया है। वहीं कल की गिरावट के बाद आज ऑटो शेयरों में तगड़ी रफ्तार देखने को मिली। निफ्टी इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ गया। वहीं जेपी मॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट से बजाज ऑटो 2% चढ़ा। जबकि TVS मोटर्स, हीरो मोटो और M&M में भी अच्छी रौनक नजर आई। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में बलरामपुर चीनी और इंडिया सीमेंट के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन नजर आया। इन दोनों स्टॉक्स में डीलर्स ने जमकर खरीदारी करवाई।

यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस चीनी स्टॉक में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स की बलरामपुर चीनी के शेयर में BTST की सलाह यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की राय दी है। डीलर्स ने इसका लक्ष्य 385-390 रुपये तय किया है। आज शेयर में घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। इसमें अप्रैल सीरीज में नई खरीदारी होती हुई दिखाई दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें