Swiggy IPO Listing: ग्रे मार्केट से फ्लैट एंट्री के संकेतों के बीच स्विगी के शेयर 7% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए जबकि तीन साल पहले इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो के शेयर 51 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। इसके आईपीओ को भी मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। ओवरऑल इसे 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 390 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 412 रुपये और NSE पर 420 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 7 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Swiggy Listing Gain) मिला।