लिस्टिंग के बाद पहली बार स्विगी ने कल 3 दिसंबर को तिमाही नतीजे पेश किए थे। दूसरी तिमाही में कंपनी को 625 करोड़ का कंसोलीडेटेड घाटा हुआ है। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी के क्विक कॉमर्स रेवेन्यू में (Quick-Commerce Revenue) में 136 फीसदी तो फूड डिलिवरी रेवेन्यू में 22 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, प्लेटफॉर्म ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू(B2C GOV) में 30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। आज कंपनी के नतीजे और आगे की ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर खास चर्चा के लिए स्विगी के CFO राहुल बोथरा जुड़े। आइए देखते हैं कि उन्होंने कंपनी के आगे के प्लान के बारे में क्या कहा।
