Swiggy Stock Price: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों में 3 फरवरी को 5 प्रतिशत की तेजी आई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 6.4 प्रतिशत तक उछलकर 463.50 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 458.30 रुपये पर सेटल हुआ। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्विगी के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के बंद भाव से 9 प्रतिशत ज्यादा है। कोटक को उम्मीद है कि 2025 से 2028 तक फूड डिलीवरी बिजेनस सालाना 19% की स्थिर दर से बढ़ेगा। वहीं क्विक कॉमर्स सालाना 63% की तेज रफ्तार से बढ़ेगा।
