Swiggy Vs Zomato : वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी हल्के दबाव के साथ 23600 के करीब, HDFC BANK, M&M, ITC और भारती एयरटेल ने दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी में भी कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। उधर वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब तीन फीसदी चढ़ा है। इस बीच तीसरी तिमाही में घाटा बढ़ने से स्विगी आज 4 फीसदी फिसल गया है। कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 574 करोड़ से बढ़कर 800 करोड़ रुपए हो गया है। EBITDA लॉस में भी हुई बढ़ोतरी हुई है। EBITDA लॉस सालान आधार पर 525 करोड़ रुपए से बढ़कर 725 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
