स्विगी शॉर्क टैंक के चौथे सीजन का स्पॉन्सर बनने जा रही है। यह डील 25 करोड़ रुपये में होने जा रही है। स्विगी ने एक शर्त रखी है कि जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपेंदर गोयल शॉर्ट टैक्स के चौथे सीजन में बतौर इनवेस्टर हिस्सा नहीं लेंगे। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्विगी की इस शर्त से जोमैटो के साथ उसकी बढ़ती प्रतिस्पर्धा का पता चलता है। फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी में दोनों कंपनियों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ है। कुछ साल पहले तक दोनों की बाजार हिस्सेदारी करीब बराबर थी। लेकिन, जोमैटो अब दोनों ही बिजनेस में स्विगी से काफी आगे निकल गई है।