Get App

Shark Tank के चौथे सीजन को स्पॉन्सर करेगी Swiggy, जोमैटो के दीपेंदर गोयल को बाहर रखने की रखी शर्त

Swiggy का आईपीओ इसी महीने मार्केट में आने की उम्मीद है। फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी बिजनेस में स्विगी और जोमैटो में मुकाबला है। जोमैटो का आईपीओ करीब तीन साल पहले आया था। तब से उसके शेयरों में अच्छी तेजी दिखी है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 30 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2024 पर 9:28 PM
Shark Tank के चौथे सीजन को स्पॉन्सर करेगी Swiggy, जोमैटो के दीपेंदर गोयल को बाहर रखने की रखी शर्त
शॉर्ट टैक्स इंडिया प्रोग्राम सोनी टेलीविजन चैनल पर आता है। इसके चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है।

स्विगी शॉर्क टैंक के चौथे सीजन का स्पॉन्सर बनने जा रही है। यह डील 25 करोड़ रुपये में होने जा रही है। स्विगी ने एक शर्त रखी है कि जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपेंदर गोयल शॉर्ट टैक्स के चौथे सीजन में बतौर इनवेस्टर हिस्सा नहीं लेंगे। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्विगी की इस शर्त से जोमैटो के साथ उसकी बढ़ती प्रतिस्पर्धा का पता चलता है। फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी में दोनों कंपनियों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ है। कुछ साल पहले तक दोनों की बाजार हिस्सेदारी करीब बराबर थी। लेकिन, जोमैटो अब दोनों ही बिजनेस में स्विगी से काफी आगे निकल गई है।

Swiggy ने ब्रांड को स्ट्रॉन्ग बनाने पर बढ़ाया फोकस

Swiggy ने सेबी के पास फाइल किए गए अपने अपडेटेड ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में कहा था कि आईपीओ से जुटाने जाने वाली 3,750 करोड़ रुपये में से 950 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वह ब्रांड मार्केटिंग और अवेयरनेस के लिए करेगी। इसकी वजह यह है कि कंपनी अपनी सेवाओं की पहुंच बढ़ाना चाहती है। वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवाओं के दायरे में लाना चाहती है। इस बारे में पूछे गए सवालों के जवाब Swiggy, Zomato और Sony Television ने नहीं दिए।

शॉर्ट टैंक के तीसरे सीजन में बतौर इनवेस्टर आए थे दीपेंदर गोयल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें