Get App

Syrma SGS Technology के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी, निवेशकों को अब तक मिला 55% का रिटर्न

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयर सोमवार 29 अगस्त को BSE पर 7 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 342 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2022 पर 3:30 PM
Syrma SGS Technology के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी, निवेशकों को अब तक मिला 55% का रिटर्न
सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का आईपीओ 12 से 18 अगस्त के दौरान बोली के लिए खुला था

Syrma SGS Technology Shares: सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार 29 अगस्त को लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी जारी है। कंपनी का आईपीओ (IPO)शुक्रवार 26 अगस्त को 19 फीसदी के मजबूत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था और कारोबार खत्म होने के समय यह करीब 42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज भी बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ और बीएसई (BSE) पर दिन के कारोबार के दौरान यह 7 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 342 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में जारी है, जब भारतीय बाजार आज लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। BSE सेंसेक्स में दिन के कारोबार के दौरान करीब 800 अंक या 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का इश्यू प्राइस 220 रुपये था। जबकि कंपनी के शेयरों की कीमत आज करीब 342 रुपये के करीब पहुंच गई है। इस तरह सिरमा SGS के IPO में निवेश करने निवेशकों को पिछले दो दिनों में अब तक करीब 55.4 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें