कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 8 मई को बाजार में उछाल आया। इसकी वजह ये रही कि खरीदारों ने स्टॉक्स को एक्युमुलेट करना शुरू कर दिया। विशेष रूप से रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो जैसे रेट सेंसिटिव सेक्टर से स्टॉक्स एक्युमुलेट हुए। डेटा से पता चला किअमेरिका में एक और दर वृद्धि की संभावना कम है। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में बॉन्ड यील्ड में धीरे-धीरे कमी आई है क्योंकि केंद्रीय बैंकों ने अपने आक्रामक रुख को एडजस्ट किया है। इससे निवेशकों के विश्वास में सुधार हुआ है कि ब्याज दर यहां से और नहीं बढ़ेंगी। आज निफ्टी इंडेक्स 195.40 अंक या 1.08 प्रतिशत बढ़कर 18,264.40 पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स 709.96 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़कर 61,764.25 पर पहुंच गया।
