Get App

Taking stock: सेंसेक्स 710 अंक उछला, निफ्टी भी ऊपर, जानें कल कैसी रहेगी बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि डेली चार्ट्स पर इंडेक्स ने एक बुलिश कैंडल बनाया है। फिलहाल यह आराम से 18200 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे ऊपर जाने पर इंडेक्स 18350-18400 तक ऊपर चढ़ सकता है। निफ्टी के 18200 से नीचे जाने पर अपट्रेंड कमजोर होगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 08, 2023 पर 10:13 PM
Taking stock: सेंसेक्स 710 अंक उछला, निफ्टी भी ऊपर, जानें कल कैसी रहेगी बाजार की चाल
LKP Securities के कुणाल शाह ने कहा कि जब तक निफ्टी 18200 के सपोर्ट पर टिके रहता है तब तक इसमें खरीदारी की जा सकती है

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 8 मई को बाजार में उछाल आया। इसकी वजह ये रही कि खरीदारों ने स्टॉक्स को एक्युमुलेट करना शुरू कर दिया। विशेष रूप से रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो जैसे रेट सेंसिटिव सेक्टर से स्टॉक्स एक्युमुलेट हुए। डेटा से पता चला किअमेरिका में एक और दर वृद्धि की संभावना कम है। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में बॉन्ड यील्ड में धीरे-धीरे कमी आई है क्योंकि केंद्रीय बैंकों ने अपने आक्रामक रुख को एडजस्ट किया है। इससे निवेशकों के विश्वास में सुधार हुआ है कि ब्याज दर यहां से और नहीं बढ़ेंगी। आज निफ्टी इंडेक्स 195.40 अंक या 1.08 प्रतिशत बढ़कर 18,264.40 पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स 709.96 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़कर 61,764.25 पर पहुंच गया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा, 'मजबूत घरेलू नतीजों और मजबूत रोजगार आंकड़ों के बाद अमेरिका की आर्थिक सुस्ती को लेकर चिंताएं कम होने से भारतीय शेयरों में भरोसा बढ़ा है।' "अमेरिकी डॉलर में हालिया कमजोरी घरेलू बाजार में अधिक विदेशी फंडों को आकर्षित कर रही है। इसकी वजह से FIIs लगातार सात दिनों तक शुद्ध खरीदार बने हुए हैं।"

स्टॉक्स और सेक्टर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें