27 नवंबर को Talbros Automotive Components Limited (TACL) के शेयरों में इंट्राडे में 15 प्रतिशत का बंपर उछाल देखा गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि TACL और उसके जॉइंट वेंचर्स ने मिलकर दिग्गज ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) से 475 करोड़ रुपये के मल्टी ईयर ऑर्डर सिक्योर किए हैं। ऑर्डर, डॉमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट दोनों के लिए हैं। इनमें ईवी सेगमेंट के लिए 75 करोड़ रुपये का ऑर्डर और एक्सपोर्ट्स के लिए 145 करोड़ रुपये का ऑर्डर शामिल है।