Taparia Tools Dividends: हैंड टूल बनाने वाली इस कंपनी ने अपने 11 रुपये के शेयर पर 155 रुपये का छप्परफाड़ डिविडेंड दिया है। यह खबर सुनकर एक बार आपको भी जरूर आश्चर्य हुआ होगा, कि कहीं आप ने तो गलत तो नहीं पढ़ लिया। बिल्कुल नहीं। आपने एकदम सही पढ़ा है। तपाड़िया टूल्स (Taparia Tools) नाम की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में प्रत्येक शेयर पर 77.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 77.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि इस शेयर की पिछले वित्त वर्ष में डिविडेंड यील्ड 1,550 फीसदी रही है।
