Get App

9 साल की तगड़ी तिमाही, फिर भी Tata Communications के शेयरों में इस कारण भारी बिकवाली

TATA Group News: टाटा कम्यूनिकशेंस (Tata Communications) के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। कंपनी की ग्रोथ दिसंबर तिमाही में 9 साल में सबसे तेज रही लेकिन इसके बावजूद इसके शेयरों पर आज दबाव बना और ढाई फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि ब्रोकरेज का जैसा रुझान है, उसके हिसाब से तो इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2024 पर 4:23 PM
9 साल की तगड़ी तिमाही, फिर भी Tata Communications के शेयरों में इस कारण भारी बिकवाली
Tata Communications के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है।

TATA Group News: टाटा कम्यूनिकशेंस (Tata Communications) के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। कंपनी की ग्रोथ दिसंबर तिमाही में 9 साल में सबसे तेज रही लेकिन इसके बावजूद इसके शेयरों पर आज दबाव बना और तीन फीसदी से अधिक टूट गए। इंट्रा-डे में BSE पर यह 3.15 फीसदी टूटकर 1719 रुपये पर आ गया था। दिन के आखिरी में यह 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1738.10 रुपये पर बंद हुआ है। आगे शेयरों के चाल की बात करें तो ब्रोकरेज का जैसा रुझान है, उसके हिसाब से तो इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए।

Tata Communications के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही

टाटा कम्यूनिकेशंस का का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.4 फीसदी उछलकर 5,633 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका EBITDA भी इस दौरान भी सालाना आधार पर 5.3 फीसदी बढ़ गया। हालांकि शुद्ध मुनाफा 88.6 फीसदी गिरकर 45 करोड़ रुपये पर आ गया। डेटा रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.5 फीसदी उछलकर 4618 करोड़ रुपये, डिजिटल पोर्टफोलियो रेवेन्यू 78.2 फीसदी और इंडिया एंटरप्राइज रेवेन्यू 10.4 फीसदी उछल गया। कंपनी के एमडी और सीईओ लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि डेटा रेवेन्यू ने 4000 करोड़ के लेवल को पार कर दिया और डिजिटल सर्विसेज की हिस्सेदारी 45 फीसदी है जो कंपनी की स्ट्रैटेजी के हिसाब से ही है।

Tata Communications Q3 Results : मुनाफा 89% घटा, लेकिन रेवेन्यू में 24% का उछाल

ब्रोकरेज का क्या है रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें