TATA Group News: टाटा कम्यूनिकशेंस (Tata Communications) के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। कंपनी की ग्रोथ दिसंबर तिमाही में 9 साल में सबसे तेज रही लेकिन इसके बावजूद इसके शेयरों पर आज दबाव बना और तीन फीसदी से अधिक टूट गए। इंट्रा-डे में BSE पर यह 3.15 फीसदी टूटकर 1719 रुपये पर आ गया था। दिन के आखिरी में यह 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1738.10 रुपये पर बंद हुआ है। आगे शेयरों के चाल की बात करें तो ब्रोकरेज का जैसा रुझान है, उसके हिसाब से तो इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए।