Tata Consumer Shares: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TPCL) के शेयर बुधवार 14 जून को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से अधिक उछलकर अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। एनालिस्ट्स ने कहा कि है कंपनी के भारतीय चाय कारोबार के लिए सबसे बुरा समय बीत चुका है और उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में यह शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा। इसी के बाद टाटा कंज्यूमर के शेयरों में यह तेजी आई है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities ) ने टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर अपनी "BUY" रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 895 रुपये से बढ़ाकर 925 रुपये कर दिया है।