Get App

Tata Group की इस कंपनी में निवेश का शानदार मौका, Q3 के शानदार नतीजे के बाद एक्सपर्ट भी लगा रहे दांव

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की नमक से लेकर चायपत्ती तक बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में कमजोर रहे। BSE Sensex ग्रीन जोन में बंद हुआ है जबकि टाटा कंज्यूमर के शेयर रेड जोन में। हालांकि दिसंबर 2023 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 09, 2023 पर 7:19 PM
Tata Group की इस कंपनी में निवेश का शानदार मौका, Q3 के शानदार नतीजे के बाद एक्सपर्ट भी लगा रहे दांव
Tata Consumer Products एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत समेत कई देशों में होती है। यह चाय, कॉफी, पानी, नमक, दाल और मसाले इत्यादि कई चीजों की बिक्री करती है।

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की नमक से लेकर चायपत्ती तक बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में कमजोर रहे। BSE Sensex ग्रीन जोन में बंद हुआ है जबकि टाटा कंज्यूमर के शेयर रेड जोन में। हालांकि दिसंबर 2023 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इसके शेयर 964 रुपये (Tata Consumer Products Target Price) तक पहुंच सकते हैं। आज यह 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 721.85 रुपये के भाव (Tata Consumer Products Share Price) पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 67,060.71 करोड़ रुपये है।

Tata Consumer Products पर एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव

टाटा कंज्यूमर एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत समेत कई देशों में होती है। यह चाय, कॉफी, पानी, नमक, दाल और मसाले इत्यादि कई चीजों की बिक्री करती है। इसने रेडी-टू-ईट (RTE), रेडी-टू-कुक (RTC), न्यूट्रीशनल फूड्स और अन्य कई कैटेगरी में एंट्री मारी है, जिसमें कारोबार बढ़ाने की बड़ी संभावनाएं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें