Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की नमक से लेकर चायपत्ती तक बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में कमजोर रहे। BSE Sensex ग्रीन जोन में बंद हुआ है जबकि टाटा कंज्यूमर के शेयर रेड जोन में। हालांकि दिसंबर 2023 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इसके शेयर 964 रुपये (Tata Consumer Products Target Price) तक पहुंच सकते हैं। आज यह 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 721.85 रुपये के भाव (Tata Consumer Products Share Price) पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 67,060.71 करोड़ रुपये है।
