Tata Group shares : कुछ महीनों से टाटा समूह के शेयरों में गिरावट है। ET की एक रिपोर्ट बताती है कि कमजोर दूसरी तिमाही के नतीजों के चलते टाटा ग्रुप के शेयरों में 30 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। टाटा समूह के प्रदर्शन और उनपर दबाव की वजह पर गहराई से नजर डालें तो पता चलता है कि कमजोर Q2 नतीजों के चलते इन शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव बना है। दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा सालाना आधार 10 फीसदी घटा है। इस अवधि में टाटा मोटर्स की बिक्री 4 फीसदी घटी है। टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिक्री में महीने दर महीने आधार पर 2 फीसदी की मामूली बढ़त हुई है। टाटा स्टील के दूसरी तिमाही के मुनाफे का आंकड़ा सबसे कमजोर रहे हैं। यहां हम ये खबर ET के हवाले से दे रहे हैं।
