टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने DVR शेयरों को ऑर्डिनरी (साधारण) शेयरों में बदलने का फैसला किया है। कंपनी ने मंगलवार 25 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों के साथ इसका ऐलान किया। बता दें कि DVR शेयरों को "'A' ऑर्डिनरी शेयर" भी कहते हैं। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 'A' ऑर्डिनरी शेयरों को रद्द करने और शेयरधारकों को प्रत्येक 10 'A' साधारण शेयरों के बदले में 7 ऑर्डिनरी शेयर जारी करने की योजना को मंजूरी दे दी है। 'A' ऑर्डिनरी शेयरों में वोटिंग राइट्स सामान्य शेयरों का सिर्फ 1/10 हिस्सा होता है। हालांकि डिविडेंड में वे करीब 5% अधिक राशि के हकदार होते हैं।