Get App

Tata Motors का बड़ा ऐलान, DVR शेयरों को साधारण शेयर में बदलेगी कंपनी, जानें आपको क्या होगा फायदा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने DVR शेयरों को ऑर्डिनरी (साधारण) शेयरों में बदलने का फैसला किया है। कंपनी ने मंगलवार 25 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों के साथ इसका ऐलान किया। बता दें कि DVR शेयरों को "'A' ऑर्डिनरी शेयर" भी कहते हैं

Vikrant singhअपडेटेड Jul 25, 2023 पर 10:30 PM
Tata Motors का बड़ा ऐलान, DVR शेयरों को साधारण शेयर में बदलेगी कंपनी, जानें आपको क्या होगा फायदा
DVR भी आम शेयर की तरह ही होता है, लेकिन इसमें शेयरधारक को वोटिंग का अधिकार कम होता है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने DVR शेयरों को ऑर्डिनरी (साधारण) शेयरों में बदलने का फैसला किया है। कंपनी ने मंगलवार 25 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों के साथ इसका ऐलान किया। बता दें कि DVR शेयरों को "'A' ऑर्डिनरी शेयर" भी कहते हैं। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 'A' ऑर्डिनरी शेयरों को रद्द करने और शेयरधारकों को प्रत्येक 10 'A' साधारण शेयरों के बदले में 7 ऑर्डिनरी शेयर जारी करने की योजना को मंजूरी दे दी है। 'A' ऑर्डिनरी शेयरों में वोटिंग राइट्स सामान्य शेयरों का सिर्फ 1/10 हिस्सा होता है। हालांकि डिविडेंड में वे करीब 5% अधिक राशि के हकदार होते हैं।

ये शेयर बीएसई और एनएसई पर टाटा मोटर्स DVR के रूप में सूचीबद्ध हैं। हालांकि इस योजना के बाद इन शेयरों को एक्सचेंजों से हटा दिया जाएगा। टाटा मोटर्स ने 'A' ऑर्डिनरी शेयरों यानी DVR शेयरों को पहली बार 2008 में जारी किया था। इसके बाद 2010 में एक QIP और 2015 में राइट्स इश्यू के जरिए इन शेयरों को फिर जारी किया गया था।

नियमों में बदलाव के चलते तब से अलग-अलग वोटिंग अधिकारों चलते ऐसे शेयरों को जारी करने बैन कर दिया है और टाटा मोटर्स इस तरह के शेयरों को जारी करने वाली इकलौती सूचीबद्ध कंपनी बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें