Get App

अमेरिकी टैरिफ पर Tata Motors और Bharat Forge क्यों हुए धड़ाम? अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

Auto Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ रेट जारी कर दिया है और इसके झटके से आज लगातार दूसरे दिन ऑटो स्टॉक्स औंधे मुंहे गिर पड़े हैं। जानिए कि इसके चलते टाटा मोटर्स और भारत फोर्ज को करारा शॉक क्यों लगा है और एक्सपर्ट्स का क्या कहना है और वे निवेश के लिए कौन-सी स्ट्रैटेजी सुझा रहे हैं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 3:59 PM
अमेरिकी टैरिफ पर Tata Motors और Bharat Forge क्यों हुए धड़ाम? अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी
अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ अमेरिकी एक्सपोजर वाले ऑटो स्टॉक्स ही फिसले हैं बल्कि घरेलू मार्केट में फोकस वाले स्टॉक्स भी लाल हैं।

Auto Stocks Fall: गाड़ियां और गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। इसके चलते निफ्टी का ऑटो इंडेक्स यानी Nifty Auto करीब तीन फीसदी टूट गया। इन शेयरों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑटोमोबाइल्स पर 25 फीसदी के रेसिप्रोकल टैक्स लगाने के फैसले से झटका लगा है। टाटा म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका को भारत करीब 680 करोड़ डॉलर के ऑटोमोबाइल्स और ऑटो कंपोनेंट्स का निर्यात करता है और टैरिफ के ऐलान से कीमतों पर असर दिख सकता है।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ अमेरिकी एक्सपोजर वाले ऑटो स्टॉक्स ही फिसले हैं बल्कि घरेलू मार्केट में फोकस वाले स्टॉक्स भी लाल हैं। मारुति सुजुकी के शेयर 2 फीसदी से अधिक टूट गए तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर करीब 2 फीसदी फिसले हैं। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी टूटा है। इसके अलावा ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन और समवर्धन मदरसन के भी शेयर 5-5 फीसदी टूट गए हैं।

Bharat Forge पर क्यों है दबाव?

भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर करीब 9 फीसदी टूटकर करीब एक महीने के निचले स्तर पर आ गए। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव इसलिए दिखा क्योंकि इसका एक्सपोजर अमेरिका मार्केट में काफी है। इसके क्लास 8 ट्रक के लिए अमेरिकी मार्केट काफी अहम है। हाल ही में कंपनी के सीएमडी बाबा कल्याणी ने हाल ही में कहा था कि इसके कुल निर्यात का करीब 20 फीसदी हिस्सा अमेरिका का है तो ऐसे में अमेरिकी टैरिफ का इसके रेवेन्यू पर असर दिख सकता है। एसीटी रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक लगातार चौथी तिमाही में नॉर्थ अमेरिकन क्लॉस 8 ट्रक के ऑर्डर्स में गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें