Auto Stocks Fall: गाड़ियां और गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। इसके चलते निफ्टी का ऑटो इंडेक्स यानी Nifty Auto करीब तीन फीसदी टूट गया। इन शेयरों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑटोमोबाइल्स पर 25 फीसदी के रेसिप्रोकल टैक्स लगाने के फैसले से झटका लगा है। टाटा म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका को भारत करीब 680 करोड़ डॉलर के ऑटोमोबाइल्स और ऑटो कंपोनेंट्स का निर्यात करता है और टैरिफ के ऐलान से कीमतों पर असर दिख सकता है।