टाटा मोटर्स 2,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी ने इस बारे में 13 मार्ट को स्टॉक्स एक्सचेंजों को बताया। कंपनी ने कहा है कि 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार के लिए 19 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के जरिए यह पैसा जुटाएगी। टाटा मोटर्स टाटा समूह की कंपनी है। यह पैसेंजर्स और कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में शामिल है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक कंपनी कर्जमुक्त हो जाएगी।
