Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों की लगातार तीन दिनों की गिरावट आज थम गई और आज इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक रिकवर हुए। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 3% टूट गया था। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है, फिर भी आज शेयर उछल गए क्योंकि इस रेटिंग के बावजूद जो टारगेट प्राइस है, वह मौजूदा लेवल से करीब 13% अपसाइड है। आज बीएसई पर यह 0.91% की बढ़त के साथ ₹709.95 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.70% उछलकर ₹715.50 तक पहुंचा था।
