Get App

Tata Motors Share Price: थमी लगातार तीन दिनों की गिरावट, न्यूट्रल रेटिंग के बावजूद इस कारण उछले शेयर

Tata Motors Shares: टाटा ग्रुप की मोटर कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों की तीन दिनों की गिरावट आज थम गई। वह भी ऐसी स्थिति में जब, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है। चेक करें कि टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी क्यों आई और इसमें निवेश का टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 3:53 PM
Tata Motors Share Price: थमी लगातार तीन दिनों की गिरावट, न्यूट्रल रेटिंग के बावजूद इस कारण उछले शेयर
Tata Motors Share Price: नोमुरा ने टाटा मोटर्स के शेयरों का टारगेट प्राइस ₹799 फिक्स किया है।

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों की लगातार तीन दिनों की गिरावट आज थम गई और आज इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक रिकवर हुए। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 3% टूट गया था। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है, फिर भी आज शेयर उछल गए क्योंकि इस रेटिंग के बावजूद जो टारगेट प्राइस है, वह मौजूदा लेवल से करीब 13% अपसाइड है। आज बीएसई पर यह 0.91% की बढ़त के साथ ₹709.95 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.70% उछलकर ₹715.50 तक पहुंचा था।

Tata Motors में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

नोमुरा को उम्मीद है कि टाटा मोटर्स की हैरियर ईवी (इलेक्ट्रिक वेईकल) अपनी आकर्षक कीमतों के दम पर ईवी मार्केट में दबदबा बढ़ा सकती है। नोमुरा का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में ईवी का दबदबा बढ़कर 4% और वित्त वर्ष 2027 में 5% हो जाएगा, जो वित्त वर्ष 2025 में 2.3% था। हाई एसयूवी सेगमेंट में एंट्री-लेवल डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की औसत कीमत हैरियर ईवी के समान है। नोमुरा ने टाटा मोटर्स के शेयरों का टारगेट प्राइस ₹799 फिक्स किया है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें