Get App

Tata Motors का शेयर आगे देख सकता है 21% तेजी, कीमत 3 दिन बाद उछली; ब्रोकरेज से 'बाय' रेटिंग

Tata Motors Share Price: ब्रोकरेज का मानना है कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सक्सेसफुल नए लॉन्च और कम इनवेंट्री लेवल्स के साथ उद्योग की तुलना में बेहतर स्थिति में है। कंपनी में 1 सितंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 41.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। टाटा मोटर्स के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 4:02 PM
Tata Motors का शेयर आगे देख सकता है 21% तेजी, कीमत 3 दिन बाद उछली; ब्रोकरेज से 'बाय' रेटिंग
टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 968.90 रुपये पर खुला।

Tata Motors Stock Price: 3 दिन गिरावट झेलने के बाद 19 सितंबर का टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी रही। एमके ग्लोबल ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए रेटिंग को 'एड' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही शेयर के लिए 1,175 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 19 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है।

Tata Motors का शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 968.90 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 2 प्रतिशत तक चढ़कर 978.90 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.51 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 967.30 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 11 प्रतिशत लुढ़की है।

क्या हैं ब्रोकरेज के तर्क

ब्रोकरेज का कहना है कि चीन जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए अपेक्षाकृत छोटा बाजार बना हुआ है, लेकिन कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी और डीलेवरेजिंग स्टोरी बरकरार है। घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल व्हीकल कारोबार के लिए बेहतर मांग और मार्जिन आउटलुक देख रही है। इसके अलावा पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी सक्सेसफुल नए लॉन्च और कम इनवेंट्री लेवल्स के साथ उद्योग की तुलना में बेहतर स्थिति में है। एमके को टाटा मोटर्स का प्रॉफिटेबिलिटी आउटलुक हेल्दी दिख रहा है और वैल्यूएशन में भी नरमी है। यह स्टॉक को वर्तमान स्तरों पर एक आकर्षक खरीद बनाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें