Tata Motors Stock Price: 3 दिन गिरावट झेलने के बाद 19 सितंबर का टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी रही। एमके ग्लोबल ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए रेटिंग को 'एड' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही शेयर के लिए 1,175 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 19 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है।