Get App

₹577 तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाई रेटिंग, रिकॉर्ड ऊंचाई पर भाव

Tata Power Share Price: टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों ने शुक्रवार 27 सितंबर को कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के शेयर 4 फीसदी से अधिक उछलकर 494.85 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 3:07 PM
₹577 तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाई रेटिंग, रिकॉर्ड ऊंचाई पर भाव
Tata Power Shares: मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर का टारगेट प्राइस 577 रुपये प्रति शेयर रखा है

Tata Power Share Price: टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों ने शुक्रवार 27 सितंबर को कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के शेयर 4 फीसदी से अधिक उछलकर 494.85 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई। मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर के स्टॉक की रेटिंग को बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दिया है। ब्रोकरेज ने इससे पहले टाटा पावर को 'अंडरवेट' रेटिंग दी थी, लेकिन अब कंपनी के शानदार प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं को देखते हुए इसे बढ़ा दिया है।

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर का टारगेट प्राइस 577 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो मौजूदा स्तर से इसमें करीब 23% की तेजी आने की संभावना जताता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा पावर के पास कैश जनरेट करने वाले रेगुलेटेड बिजनेसों का मजबूत मिश्रण है, जिससे इसे सुनिश्चित रिटर्न मिलता है। साथ ही इसके पास का ग्रीन प्लेटफार्म, ट्रांसमिशन और पम्प्ड हाइड्रो जैसे मार्केट से जुड़े हुए बिजनेस सेगेमेंट भी हैं, जो इसकी भविष्य की संभावनाओं को और मजबूत बनाते हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा पावर के रेगुलेटेड बिजनेस से आने वाले स्थिर कैश फ्लो को तेजी से बढ़ते मार्केट-लिंक्ड सेगमेंट्स में निवेश किया जा सकता है। कंपनी की अर्निंग ग्रोथ के साथ ही ROCE (मुद्रा प्रोजेक्ट को छोड़कर) भी संतोषजनक है, और लेवरेज भी नियंत्रण में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें