Get App

Tata Technologies Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 20% बढ़ा, ₹11.70 का डिविडेंड घोषित

Tata Technologies Q4 Earnings: मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च घटकर 1088.20 करोड़ रुपये के रहे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान टाटा टेक्नोलोजिज लिमिटेड का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कम होकर 676.95 करोड़ रुपये पर आ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 4:57 PM
Tata Technologies Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 20% बढ़ा, ₹11.70 का डिविडेंड घोषित
ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 प्रतिशत गिरकर 1285.65 हो गया।

Tata Technologies March Quarter Results: टाटा टेक्नोलोजिज लिमिटेड ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 188.87 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 157.24 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 प्रतिशत गिरकर 1285.65 हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1301.05 करोड़ रुपये था।

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च घटकर 1088.20 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1094.40 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान टाटा टेक्नोलोजिज का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कम होकर 676.95 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 679.37 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 5,168.45 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 5,117.20 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का भी ऐलान

टाटा टेक्नोलोजिज लिमिटेड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 8.35 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 3.35 रुपये के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस तरह बोर्ड मीटिंग में कुल 11.70 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की गई है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें