Tata Technologies Shares: टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार 10 अक्टूबर को बढ़त के साथ खुले और कारोबार के दौरान 4 प्रतिशत से अधिक उछलकर 1,089 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह तेजी इस खबर के बावजूद आई है कि ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) ने इसके शेयरों को रेड्यूस' यानी पोर्टफोलियो से घटाने की सलाह दी है। एक्सिस कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में टाटा टेक के शेयरों के लिए 950 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 13 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताता है। टाटा टेक के शेयरों में इस साल अबतक करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।