Get App

TCS Q2 Earnings Preview: कॉन्स्टेंट करेंसी आय में 1.25% और डॉलर आय में 1.5-2% बढ़त की उम्मीद

TCS Q2 Earnings:आशीष ने कहा कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्स्टेंट करेंसी आय में 1.25 फीसदी, डॉलर आय में 1.5-2 फीसदी और रुपए में होने वाली आय में 2- 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। दूसरी तिमाही में डील में उछाल का असर कंपनी की आय पर संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 3:10 PM
TCS Q2 Earnings Preview: कॉन्स्टेंट करेंसी आय में 1.25% और डॉलर आय में 1.5-2% बढ़त की उम्मीद
TCS Q2 : बाजार जानकारों का कहना है कि TCS के दूसरी तिमाही के नतीजों में छोटी अवधि की डिमांड और प्राइसिंग पर मैनेजमेंट की कमेंट्री पर नजरें रहनी चाहिए

TCS Q2  Preview : दूसरी तिमाही के नतीजों की शुरूआत होने वाली है। बाजार की नजर कल शाम आने वाली TCS के नतीजों पर है। कैसे हो सकते हैं TCS के नतीजे यह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आशीष वर्मा ने कहा कि 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई दूसरी तिमाही आईटी सेक्टर के लिए स्टेबल तिमाही हो सकती है। इस तिमाही में आईटी कंपनियां रिकवरी के रास्ते पर नजर आ सकती है। दूसरी तिमाही में IT कंपनियों से मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। BFSI और बड़ी डील्स का असर कंपनियों के ग्रोथ पर दिखना संभव है। नतीजों पर कंपनियों की कमेंट्री में सुधार के संकेत संभव हैं। इस अवधि में आईटी कंपनियों का डील फ्लो स्टेबल हो सकता है और सभी कंपनियों की आय ग्रोथ पॉजिटिव हो सकती है है।

TCS- Q2 अनुमान (QoQ)

आशीष ने कहा कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्स्टेंट करेंसी आय में 1.25 फीसदी, डॉलर आय में 1.5-2 फीसदी और रुपए में होने वाली आय में 2- 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। दूसरी तिमाही में डील में उछाल का असर कंपनी की आय पर संभव है। कंपनी की आय में BSNL डील और नॉर्थ अमेरिका डील का असर संभव है।

दूसरी तिमाही में TCS के EBIT मार्जिन में 20 बेसिस प्वाइंट का उछाल संभव है। इस अवधि में रुपये में कमजोरी का फायदा मार्जिन पर देखने को मिल सकता है। वहीं, कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी का उछाल मुमकिन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें