Get App

TCS के राजेश गोपीनाथन पांचवें सबसे अधिक वेतन पाने वाले आईटी सीईओ, जानें अन्य आईटी लीडर्स की सैलरी

5 सबसे अधिक वेतन पाने वाले आईटी सीईओ में Wipro's Thierry Delaporte 79.8 करोड़ रुपये वेतन के साथ दूसरे क्रमांक पर हैं। जबकि Infosys' Salil Parekh 71.02 करोड़ रुपये वेतने के साथ , तीसरे क्रमांक पर हैं। चौथे क्रमांक पर Tech Mahindra's CP Gurnani को 63.4 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं। जबकि TCS के नए सीईओ सितंबर में कामकाज संभालेंगे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 17, 2023 पर 11:10 PM
TCS के राजेश गोपीनाथन पांचवें सबसे अधिक वेतन पाने वाले आईटी सीईओ, जानें अन्य आईटी लीडर्स की सैलरी
राजेश गोपीनाथन को वित्त वर्ष 22 में कुल 25.75 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला। टीसीएस की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के लिए उनका वेतन 26.6 प्रतिशत बढ़ा

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan, the chief executive officer and managing director) सितंबर में कंपनी छोड़ेंगे। उनकी जगह के कृतिवासन (K Krithivasan) लेंगे। कृतिवासन वर्तमान में टीसीएस के बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) बिजनेस ग्रुप के प्रमुख हैं। गोपीनाथन के कार्यकाल के दौरान TCS भारत की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई। इस कंपनी ने FY23 में मार्केट कैप में 168 अरब डॉलर को पार कर लिया। इसका रेवन्यू और क्लाइंट बेस भी बढ़ा। लिहाजा जानते हैं कंपनी के चीफ के रूप में गोपीनाथन को कितनी सैलरी मिलती थी।

HCL के सी. विजयकुमार सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले IT CEO

वित्त वर्ष 22 में गोपीनाथन को कुल 25.75 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए टीसीएस की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक उनका वेतन 26.6 प्रतिशत बढ़ा है। वह भारत में पांचवें सबसे अधिक वेतन पाने वाले आईटी सीईओ हैं। इस सूची में सबसे ऊपर एचसीएल के सी. विजयकुमार (HCL's C. Vijayakumar,) हैं। इन्हें 2021 में 123.13 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

टीसीएस के राजेश गोपीनाथन से लेकर एचसीएल के सी विजयकुमार तक किसकी कितनी है सैलरी

भारत में शीर्ष 5 सबसे अधिक वेतन पाने वाले आईटी सीईओ में दूसरे क्रमांक पर विप्रो के डेलापोर्टे (Wipro's Thierry Delaporte) को 79.8 करोड़ रुपये, तीसरे क्रमांक पर इंफोसिस के सलिल पारेख (Infosys' Salil Parekh) को 71.02 करोड़ रुपये और चौथे क्रमांक पर टेक महिंद्रा के सीपी गुरनानी (Tech Mahindra's CP Gurnani) को 63.4 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं। TCS के नए सीईओ सितंबर में कार्यभार संभालेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें