टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan, the chief executive officer and managing director) सितंबर में कंपनी छोड़ेंगे। उनकी जगह के कृतिवासन (K Krithivasan) लेंगे। कृतिवासन वर्तमान में टीसीएस के बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) बिजनेस ग्रुप के प्रमुख हैं। गोपीनाथन के कार्यकाल के दौरान TCS भारत की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई। इस कंपनी ने FY23 में मार्केट कैप में 168 अरब डॉलर को पार कर लिया। इसका रेवन्यू और क्लाइंट बेस भी बढ़ा। लिहाजा जानते हैं कंपनी के चीफ के रूप में गोपीनाथन को कितनी सैलरी मिलती थी।