Get App

TCS के Q1 नतीजों से ब्रोकरेज नाखुश, घटाया टारगेट प्राइस; शेयर 3% से ज्यादा गिरा

TCS Share Price: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को कवर करने वाले 50 एनालिस्ट्स में से 34 ने इस शेयर को 'बाय' रेटिंग दी हुई है। वहीं 12 इसे 'होल्ड' करने की सलाह दे रहे हैं, और 4 ने 'सेल' कॉल दी है। कंपनी के भारतीय कारोबार में तिमाही आधार पर 31% की गिरावट दिखी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 10:21 PM
TCS के Q1 नतीजों से ब्रोकरेज नाखुश, घटाया टारगेट प्राइस; शेयर 3% से ज्यादा गिरा
11 जुलाई को TCS का शेयर BSE पर लगभग 3.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 3265.40 रुपये पर बंद हुआ।

TCS Stock Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे कुछ खास अच्छे नहीं रहे। तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 12760 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 12040 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के लिए मुनाफा 12819 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 ​तिमाही में 12105 करोड़ रुपये था।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.31 प्रतिशत बढ़कर 63437 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 62613 करोड़ रुपये था। कंपनी के भारतीय कारोबार में तिमाही आधार पर 31% की गिरावट दिखी। यूरोप, UK बिजनेस में भी दबाव देखने को मिला।

नतीजे जारी होने के बाद कई ब्रोकरेज ने TCS के शेयर के​ लिए अपना रुख साफ कर दिया है। नोमुरा और यूबीएस ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि डील्स हासिल करना कंपनी की निर्धारित सीमा के अंदर रहा, लेकिन मार्च तिमाही की तुलना में कम रहा। अमेरिकी डॉलर में रेवेन्यू घटा, जबकि उम्मीद इसके बढ़ने की थी।

UBS का क्या है कहना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें