TCS 11 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ ही शेयर बायबैक प्रोग्राम (TCS Share Buyback) का ऐलान करेगी। यह छह साल में कंपनी का पांचवां शेयर बायबैक होगा। कंपनी अपने बढ़ते कैश रिजर्व का कुछ हिस्सा इनवेस्टर्स को देने जा रही है। इससे पहले टीसीएस ने 2017, 2018, 2020 और 2022 शेयर बायबैक किए थे। पिछले छह साल में कंपनी ने 66,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किए हैं। टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। 6,00,000 से ज्यादा लोग इस कंपनी में काम करते हैं।