शानदार ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार जोश में नजर आ रहे हैं। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट उछलकर 19600 के पार निकलता हुआ दिखा। HDFC BANK, इंफोसिस, TCS और रिलायंस जैसे दिग्गजों ने बाजार में रफ्तार भरी। बैंक निफ्टी और मिडकैप शेयरों में भी रौनक नजर आ रही है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने टेक महिंद्रा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने कोफोर्ज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने टाइटन पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने इमामी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-