Get App

Technical View: निफ्टी ने बनाया बुलिश पियर्सिंग पैटर्न, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty पर LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि इसने डेली चार्ट पर, एक पियर्सिंग लाइन पैटर्न बन गया है। बुल्स निफ्टी की रिकवरी को 22,300 तक ले जा सकते हैं। इंडेक्स में 22,300 से ऊपर की निर्णायक सफलता 22,600 की ओर निरंतर रैली को गति दे सकती है। इंडेक्स में गिरावट दिखने पर क्लोजिंग बेसिस पर 22,000 पर सपोर्ट मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 11:31 AM
Technical View: निफ्टी ने बनाया बुलिश पियर्सिंग पैटर्न, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Bank Nifty पर Kotak Securities के अमोल अठावले ने कहा कि 47,200 और 47,000 का लेवल पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए अहम सपोर्ट जोन होगा। इसके ऊपर इंडेक्स 48,000-48,200 तक उछल सकता है

Technical View:  निफ्टी 50 ने शुक्रवार को अंततः चार दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इसने सुबह के सभी गिरावट की भरपाई की। इसके साथ ही 19 अप्रैल को दोपहर में हरे निशान में बदल गया। अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि इंडेक्स ने अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन का बचाव किया है। ये मनोवैज्ञानिक रूप से अहम 22,000 के लेवल के साथ मेल खाता है। निफ्टी मे लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हुआ जो डेली चार्ट पर बुलिश पियर्सिंग लाइन पैटर्न जैसा दिखता है। ये पैटर्न अक्सर सुधार के बाद तेजी से उलटफेर का संकेत देता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी के लिए 22,300 अगला रेजिस्टेंस लेवल होगा। यदि यह इसके ऊपर बना रहता है तो 22,500 का स्तर छूने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जबकि 22,000 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट है।

निफ्टी गिरावट के साथ 21,862 पर खुला। ये सुबह 21,778 तक गिर गया। लेकिन इंडेक्स इन सभी नुकसानों से उबरने में कामयाब रहा। अंततः 151 अंक ऊपर 22,147 पर बंद हुआ।

सोमवार 22 मई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल

LKP Securities के रूपक डे ने कहा "डेली चार्ट पर, एक पियर्सिंग लाइन पैटर्न बन गया है। इसके अतिरिक्त, संकेतक ने 55-डे ईएमए (22,067) को पार कर लिया है। ये एक शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज है। इस मूविंग एवरेज से ऊपर का समापन एक पॉजिटिव शॉर्ट टर्म ट्रेंड को दर्शाता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें