Get App

Technical View: ऊपर बढ़ने के लिए निफ्टी को 23,000 को ब्रेक करने की जरूरत, जानें 19 फरवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मूव

Nifty की चाल पर राय देते हुए Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि तकनीकी रूप से इंडेक्स को 22,800 के करीब सपोर्ट मिला और रिकवरी हुई। लेकिन बाजार का शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर कमजोर बना हुआ है। निफ्टी में 22,800 का स्तर इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए प्रमुख सपोर्ट जोन होगा। उन्होंने कहा कि इस जोन के ऊपर, 23,100-23,200 तक पुलबैक मूव जारी रह सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 6:27 PM
Technical View: ऊपर बढ़ने के लिए निफ्टी को 23,000 को ब्रेक करने की जरूरत, जानें 19 फरवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मूव
Bank NIfty पर राय देते हुए Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि बैंकिंग इंडेक्स में एक तेजी के ब्रेकआउट और निरंतर मोमेंटम के लिए इसे 49,300 के ऊपर टिकना होगा

Technical View: निफ्टी 50 लगातार क्लोजिंग बेसिस पर 22,800 के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा। मंगलवार 18 फरवरी को रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बाद मामूली गिरावट पर बंद हुआ। लगता है कि ट्रेडर्स ने 19 फरवरी की मध्यरात्रि को होनेवाली एफओएमसी मीटिंग से पहले सावधानी बरती होगी। इंडेक्स को एक और सत्र के लिए 23,000 अंक पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। लेकिन 22,800 के लेवल पर सपोर्ट पाने के साथ इसे तोड़ नहीं सका। इसलिए, पहले 23,200 (20-डे ईएमए), उसके बाद 23,500 (50-डे ईएमए) की ओर बढ़ने के लिए इंडेक्स को आगामी सत्रों में 23,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने और ऊपर टिकने की आवश्यकता है। फिर भी जब तक यह 23,000 से नीचे रहता है, तब तक इसमें कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार 22,700 के टूटने से एक और तेज गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है।

निफ्टी ने सपाट शुरुआत की। इसके बाद 14 अंकों की गिरावट के साथ 22,945 पर बंद होने से पहले ये 22,992 (इंट्राडे हाई) और 22,801 (इंट्राडे लो) के बीच कारोबार करता रहा। इंडेक्स ने एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक छोटे आकार का बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न डेली चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न जैसा दिखता है। यह तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिश्चितता का संकेत दे रहा है।

बुधवार 19 फरवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि तकनीकी रूप से निफ्टी को 22,800 के करीब सपोर्ट मिला और रिकवरी हुई। फिर भी, बाजार का शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर कमजोर बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें