Technical View: निफ्टी 50 लगातार क्लोजिंग बेसिस पर 22,800 के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा। मंगलवार 18 फरवरी को रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बाद मामूली गिरावट पर बंद हुआ। लगता है कि ट्रेडर्स ने 19 फरवरी की मध्यरात्रि को होनेवाली एफओएमसी मीटिंग से पहले सावधानी बरती होगी। इंडेक्स को एक और सत्र के लिए 23,000 अंक पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। लेकिन 22,800 के लेवल पर सपोर्ट पाने के साथ इसे तोड़ नहीं सका। इसलिए, पहले 23,200 (20-डे ईएमए), उसके बाद 23,500 (50-डे ईएमए) की ओर बढ़ने के लिए इंडेक्स को आगामी सत्रों में 23,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने और ऊपर टिकने की आवश्यकता है। फिर भी जब तक यह 23,000 से नीचे रहता है, तब तक इसमें कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार 22,700 के टूटने से एक और तेज गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है।
