Technical View : निफ्टी में आज एक और कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली है। 25 अगस्त को निफ्टी 19266 के पिछले 8 हफ्तों के निचले स्तर पर बंद हुआ है। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने आज भारती बाजार पर भी असर डाला है। बाजार की नजर अब जैक्शन होल की सालाना मीटिंग में यूएस फेड चेयरमैन के भाषण पर टिकी हुई है। निफ्टी आज 121 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसने डेली चार्ट माइनर अपर और लोअल शैडो को साथ एक बियरिश कैंडलिस्टिक बनाया है। निफ्टी ने आज 19285 पर स्थित 50-DEMA के सपोर्ट को तोड़ दिया है। लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर ये 19,250 के सपोर्ट को बचाने में कामयाब रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अह अगर निफ्टी 19250 के नीचे जाता है तो फिर इसमें 19000 का स्तर देखने के मिल सकता है। निफ्टी के लिए 19400 के आसपास तत्काल सपोर्ट है।