Get App

Technical View : बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान निगेटिव, 19000 का सपोर्ट टूटने पर Nifty में आएगी और गिरावट

Technical View : साप्ताहिक आधार पर देखें तो निफ्टी में 44 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी लगातार 5वें हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ है। इसने वीकली टाइम फ्रेम पर इन्वर्टेड हैमर पैटर्न बनाया है जो बुलिश रिवर्सल की संभावना की ओर संकेत कर रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि आम तौर पर किसी गिरावट के बाद इस तरह के पैटर्न से निचले स्तर से वापसी के संकेत मिलते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2023 पर 7:15 PM
Technical View : बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान निगेटिव, 19000 का सपोर्ट टूटने पर Nifty में आएगी और गिरावट
Technical View : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा है कि निफ्टी के लिए अल्पकालिक रुझान नकारात्मक बना हुआ है और आने वाले सत्रों में कुछ और कमजोरी की संभावना है

Technical View : निफ्टी में आज एक और कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली है। 25 अगस्त को निफ्टी 19266 के पिछले 8 हफ्तों के निचले स्तर पर बंद हुआ है। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने आज भारती बाजार पर भी असर डाला है। बाजार की नजर अब जैक्शन होल की सालाना मीटिंग में यूएस फेड चेयरमैन के भाषण पर टिकी हुई है। निफ्टी आज 121 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसने डेली चार्ट माइनर अपर और लोअल शैडो को साथ एक बियरिश कैंडलिस्टिक बनाया है। निफ्टी ने आज 19285 पर स्थित 50-DEMA के सपोर्ट को तोड़ दिया है। लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर ये 19,250 के सपोर्ट को बचाने में कामयाब रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अह अगर निफ्टी 19250 के नीचे जाता है तो फिर इसमें 19000 का स्तर देखने के मिल सकता है। निफ्टी के लिए 19400 के आसपास तत्काल सपोर्ट है।

निफ्टी लगातार 5वें हफ्ते लाल निशान में बंद

साप्ताहिक आधार पर देखें तो निफ्टी में 44 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी लगातार 5वें हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ है। इसने वीकली टाइम फ्रेम पर इन्वर्टेड हैमर पैटर्न बनाया है जो बुलिश रिवर्सल (तेजी लौटने) की संभावना की ओर संकेत कर रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि आम तौर पर किसी गिरावट के बाद इस तरह के पैटर्न (इनवर्टेड हैमर)से निचले स्तर से वापसी के संकेत मिलते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म रुझान निगेटिव बना हुआ है और आने वाले कारोबारी सत्रों में इसमें कुछ और कमजोरी आने की संभावना है। हालांकि निकट अवधि में 19000 अंक के अहम सपोर्ट से निफ्टी एक बड़े उछाल की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 19380 के स्तर पर तत्काल प्रतिरोध है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें