Technocraft Industries Shares: टेक्नोक्रॉफ्ट इंडस्ट्री ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है। यानी कंपनी शेयरधारकों से अपने ही शेयर को वापस खरीदेगी। कंपनी ने बताया कि वह इन शेयरों को 4,500 रुपये के भाव पर वापस खरीदेगी और इसके लिए कुल 130 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस ऐलान के बाद बुधवार 14 अगस्त को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई और ये 10.56 फीसदी उछलकर 3,605 रुपये के स्तर पहुंच गए। हालांकि कंपनी जिस भाव पर शेयर बायबैक करेगी, वह इसके मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी अधिक है।