Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज 15 जुलाई को भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 11% तक गिरकर 627 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और सुबह करीब 9:45 बजे NSE पर यह शेयर 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 660 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस जोरदार गिरावट की वजह कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजे रहे।