Get App

Tejas Networks Shares: बाजार खुलते ही 11% गिरा टाटा ग्रुप का शेयर, जून तिमाही में ₹194 करोड़ का शुद्ध घाटा

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज 15 जुलाई को भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 11% तक गिरकर 627 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और सुबह करीब 9:45 बजे NSE पर यह शेयर 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 660 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस जोरदार गिरावट की वजह कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजे रहे

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 12:13 PM
Tejas Networks Shares: बाजार खुलते ही 11% गिरा टाटा ग्रुप का शेयर, जून तिमाही में ₹194 करोड़ का शुद्ध घाटा
Tejas Networks Shares: जनवरी 2025 से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 45% की गिरावट आ चुकी है

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज 15 जुलाई को भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 11% तक गिरकर 627 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी हुई और सुबह करीब 9:45 बजे NSE पर यह शेयर 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 660 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस जोरदार गिरावट की वजह कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजे रहे।

तेजस नेटवर्क्स ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसे 193.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 77.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी का रेवेन्यू भी जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 87% गिरकर 211 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की जून तिमाही में 1,563 करोड़ रुपये रहा था। यह गिरावट मुख्य रूप से BSNL के 4G रोलआउट से जुड़े ऑर्डर और शिपमेंट क्लीयरेंस में देरी के कारण हुई।

सिर्फ सालाना नहीं, बल्कि तिमाही आधार पर भी रेवेन्यू में 89% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने बताया कि उसका EBITDA घाटा जून तिमाही में 126.6 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 10.9% से घटकर -60% पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें