Get App

Telecom sector 2025 : नया साल टेलीकॉम ग्राहकों को दे सकता है कई नई सेवाओं की सौगात, सेटेलाइट ब्रॉडबैंड की हो सकती है शुरुआत

Telecom sector : 2025 में टेलीकॉम ग्राहकों को टेलीकॉम कंपनियों के महंगे बंडल डाटा पैक से छुटकारा मिलेगा। ग्राहकों को सिर्फ Voice कॉल पैक का विकल्प मिलेगा। साथ ही अनचाही कॉल्स से पूरी तरह छुटकारा मिलेगा। टेलीकॉम से जुड़े नियम कड़े होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 3:27 PM
Telecom sector 2025 : नया साल टेलीकॉम ग्राहकों को दे सकता है कई नई सेवाओं की सौगात, सेटेलाइट ब्रॉडबैंड की हो सकती है शुरुआत
2025 में टेलीकॉम ग्राहकों को टेलीकॉम कंपनियों के महंगे बंडल डाटा पैक से छुटकारा मिलेगा। ग्राहकों को सिर्फ Voice कॉल पैक का विकल्प मिलेगा

Telecom sector : नया साल टेलीकॉम ग्राहकों को कई नई सेवाओं की सौगात दे सकता है। 2025 में ग्राहकों को सेटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं का मजा उठाने का मौका देगा। तो ग्राहकों को अनचाही कॉल से भी छुटकारा मिल सकता है। इस पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने बताया कि 2025 में टेलीकॉम ग्राहकों को बड़ी सौगात की तैयारी है।

2025 में सेटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू हो सकती है। इससे दुनिया के हर कोने में मोबाइल सिगनल मिलेंगे। एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक इन सेवाओं की शुरुआत करेगी। Airtel और  Jio को दूरसंचार विभाग की तरफ से सैटेलाइट सर्विस के लिए NoC मिल चुका है। स्पेक्ट्रम अलोकेशन के बाद ये कंपनियां भारत में सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया करा सकती हैं। एलन मस्क की कंपनी Starlink और Amazon Kuiper को इसके लिए थोड़ा इंतजार कर सकती हैं। सरकार ने इन दोनों कंपनियों को कंप्लायेंस पूरा करने के लिए कहा है। स्टारलिंक इन कंप्लायेंस को पूरा करने के लिए हामी भर चुका है।

इस समय एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अक्टूबर 2022 में ही स्टारलिंक ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर आवेदन दिया था। हालांकि, अभी स्टारलिंक को इसकी मंजूरी नहीं मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें